मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का तबादला हो गया है. दरभंगा सीटी एसपी योगेंद्र कुमार को मधेपुरा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
आज बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 6158 दिनांक 22.09.2020 के अनुसार 2008 बैच के मधेपुरा के एसपी संजय कुमार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि 2014 बैच के योगेन्द्र कुमार को मधेपुरा के नए एसपी के रूप में पदस्थापित किया गया है. आईपीएस योगेन्द्र कुमार वर्तमान में पुलिस अधीक्षक नगर दरभंगा हैं. जबकि आईपीएस संजय कुमार ने 08 मई 2018 को मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था.
वहीँ वर्तमान में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद को पुलिस अधीक्षक नगर दरभंगा बनाया गया है.
No comments: