विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, मधेपुरा के ब्लड बैंक में शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

आयोजन का नेतृत्व करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह रक्तदान मोटिवेटर श्रीकांत राय ने बताया कि वैश्विक आपदा कोरोना काल में ब्लड बैंक कमजोर हो गए हैं. कमजोर इतना है कि अब ब्लड बैंक अपने ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने में असहाय हैं. ऐसे में हम युवाओं को निश्चित रूप से आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. कहते हैं कि खून का रिश्ता सबसे बड़ा रिश्ता होता है और इसी सोच के साथ आज युवाओं ने रक्तदान किया. आज कुल सात रक्त वीरों ने रक्तदान किया.

रक्तदान करने वालों में राणा रणवीर, देव कुमार, शंकर कुमार, संदीप श्रीवास्तव, सुमन कुमार, अंकित कश्यप, श्रीकांत राय हैं. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर डी.पी. गुप्ता, प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्रा, ब्लड बैंक इंचार्ज राजकुमार पूरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार मौजूद थे.
(नि. सं.)
विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.