मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत के वार्ड नंबर 5 में 29 तारीख को अहले सुबह एक महिला लालो देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी.
गौरतलब हो कि मृतक महिला 10 दिन पहले बनमनखी के श्रीनगर के क्वारंटाइन सेंटर से सिंगयान अपनी बेटी के पास आई थी और यहीं उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसकी बेटी लालो देवी की भी मौत 29 तारीख को हो गई.
इसे भी पढ़ें: 45 वर्षीया महिला की मौत से गाँव में सशंकित हैं लोग
मेडिकल टीम मुरलीगंज पहुंचकर 25 व्यक्तियों का सैंपल लेकर डीएमसीएच जांच के लिए भेजा. उन 25 लोगों में से आज मृतक महिला लालू देवी का देवर उम्र 47 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताते हैं कि पीड़ित एसएच 91 पर प्रसादी चौक रजनी पर सड़क के किनारे चाय बेचता था.
वहीं उक्त मामले में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि उसे लाने के लिए स्पेशल एंबुलेंस गांव गई है. उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया जाएगा.

गौरतलब हो कि मृतक महिला 10 दिन पहले बनमनखी के श्रीनगर के क्वारंटाइन सेंटर से सिंगयान अपनी बेटी के पास आई थी और यहीं उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसकी बेटी लालो देवी की भी मौत 29 तारीख को हो गई.
इसे भी पढ़ें: 45 वर्षीया महिला की मौत से गाँव में सशंकित हैं लोग
मेडिकल टीम मुरलीगंज पहुंचकर 25 व्यक्तियों का सैंपल लेकर डीएमसीएच जांच के लिए भेजा. उन 25 लोगों में से आज मृतक महिला लालू देवी का देवर उम्र 47 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताते हैं कि पीड़ित एसएच 91 पर प्रसादी चौक रजनी पर सड़क के किनारे चाय बेचता था.
वहीं उक्त मामले में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि उसे लाने के लिए स्पेशल एंबुलेंस गांव गई है. उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया जाएगा.

मुरलीगंज प्रखंड में 47 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2020
Rating:

No comments: