जमीनी विवाद में जम कर मारपीट, दो महिला सहित तीन घायल

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के वार्ड नं० 17 में जमीनी विवाद को लेकर आपस में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. 

इस बावत पीड़ित उपेन्द्र राम ने बताया कि गुरूवार को मेरा दियाद मेरे जमीन पर जबरन थ्रीनट के बट, लाठी, डंडा, लोहा का रड आदि से लैस होकर आया और जमीन पर कब्जा करने के लिए चाहा. जब हम लोग उसका विरोध किये तो देवनाथ राम, दिलीप, पृवत, ललन, अभिमन्यु, विमल, गगन, कारी देवी, अरूलिया देवी, संजू, रेणु, जयमाला देवी ने मारपीट शुरू कर दी. जब हमारे परिवार के सदस्य हमें बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसमें पीएचसी में कार्यरत ममता, विमला देवी, रीता देवी, सुमन कुमार एवं अशोक राम बुरी तरह घायल हो गए. 

उन्होंने बताया कि उसे बिहार सरकार द्वारा चार डिसीमल जमीन बासगीत पर्चा के रूप में प्राप्त है. इसी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने के लिए उसका दियाद समय-समय पर विवाद खड़ा कर देता है. सभी घायलों का ईलाज पीएचसी शंकरपुर में चल रहा है. 

इस बावत थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि अभी आवेदन मिला है, आगे कार्रवाई किया जाएगा.
जमीनी विवाद में जम कर मारपीट, दो महिला सहित तीन घायल जमीनी विवाद में जम कर मारपीट, दो महिला सहित तीन घायल  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.