समारोह की अध्यक्षता वर्तमान डी.एम. नवदीप शुक्ला ने की. मंच संचालन डा. ओम कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सी.एस. डा. अशोक कुमार वर्मा ने किया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए डी.एम. नवदीप शुक्ला ने कहा कि सी.एस. डा. कुमार के सेवा के दौरान कई गंभीर चैलेंज आये लेकिन वे कभी विचलित नहीं हुए. जब-जब समस्या आयी सी.एस. डा. कुमार ने बड़े धैर्य के साथ कड़ा मुकाबला किया. उनका यह कर्तव्य सदा याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके कठिन परिश्रम से जिला स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में नम्बर 01 पर रहा. डी.एम. ने सी.एस. की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर सेवानिवृत्त सी.एस. डा. शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि डी.एम. साहब का पूर्ण सहयोग से स्वास्थ्य विभाग नम्बर 01 बना, कठिन से कठिन परिस्थिति में भी डी.एम. साहब का पूरा सहयोग मिला, इस मुकाम पर अकेले कुछ करना संभव नहीं था. डा. कुमार ने कहा कि डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और जिला प्रशासन के सहयोग को कभी भुला नहीं सकते हैं.
विदाई सह सम्मान समारोह को ए.डी.एम, आई.एम.ए. के सचिव डा. सच्चिदानंद यादव, आई.एम.ए. के पूर्व अध्यक्ष सह वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण कुमार मंडल, वर्तमान सी.एस. डा. अशोक कुमार वर्मा, डा. डी.पी. गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए सी.एस. डा. कुमार को कुशल प्रशासक, मृदु भाषी और समस्या के प्रति ईमानदारी से काम करने वाला बताया. समारोह में डा. विपिन गुप्ता, डा. आनन्द भगत, डा. रंजना भगत, डा. नीशा कुमारी, डा. फुल कुमार, डा. भास्कर, डा. यश कुमार, डा. कुमार अनुपम, डा. विपुल, डा. अंजनी कुमार, डा. पल्लवी, डा. आर.पी. रमण, भूपेन्द्र प्रसाद मधेपुरी, मो० शौकत अली ने सी.एस. की कार्यों की सराहना की.
इस मौके पर सदर अस्पताल के मैनेजर नवनीत चन्द्रा, तेजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, दिवाकर कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, सुमित भारती, मंजू देवी सहित जिले के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. वहीं इस अवसर पर डी.एम. ने सेवानिवृत्त सी.एस. डा. कुमार को शाल ओढ़ा कर, माला और उपहार से सम्मानित किया. वहीं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी.
सिविल सर्जन की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2019
Rating:
No comments: