नेक काम: रमजान के मौके पर किया गया गरीबों के बीच 'रमजान किट' का वितरण

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित समाजसेवी तबशीर अहमद के आवासीय परिसर में गरीबों के बीच 'रमजान किट' का वितरण किया गया । 


गुजरात के "ईसा फाउंडेशन जामिया फैजानुल कुरान, अहमदाबाद"  के सौजन्य से फिदा ए मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट, मुबारकपुर (सहरसा ) के द्वारा  कुल 50 गरीब और असहाय रोजेदारों के बीच वितरित किट में रमज़ान के लिए खाना, अफतार तथा सेहरी के सामान मुहैया कराए गए । 

उक्त  कार्यक्रम के स्थानीय  समन्वयक समाजसेवी तबशीर अहमद ने दूरभाष पर बताया कि यह फाउंडेशन पूरे देश में जाति - धर्म से ऊपर उठ कर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सहायतार्थ काम करती है । साथ ही ऐसी गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी भी कराती है, जिन लडकियों के मां बाप गरीबी के कारण दहेज नहीं दे पाते हैं। इसी फाउंडेशन के द्वारा सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर में विगत मार्च में 60 लडकियों का विवाह संपन्न हुआ था और भविष्य में बिहार में 600 लडकियों की शादी कराने का ईसा फाउंडेशन ने फैसला लिया है। फाउंडेशन द्वारा कोशी क्षेत्र में  अबतक 3000 कीट वितरित किया जा चुका है। सनद रहे श्री अहमद लखनऊ में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

रमज़ान किट का वितरण करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मशीर आलम सिद्दीकी, शिक्षक यहिया सिद्दीकी, समाजसेवी अबुसालेह सिद्दीकी,एहसान आलम ने बताया कि इस्लामी कानून में अगर कोई पडोसी भूखा रह जाता है तो पूरी आबादी का खाना हराम हो जाता है । इस लिए चौसा के 50 गरीब -असहाय परिवारों को चिन्हित कर रमज़ान किट मुहैया कराया जा रहा है, ताकि रमज़ान में किसी को अभाव का सामना न करना पड़े । उन्होंने बताया कि इस रमजान पैकेट में 15 किलोग्राम चावल एवं 15 किलोग्राम आंटा, 5 लीटर सरसों तेल, दाल, बेसन, शर्बत, चाय -चीनी, खजूर, मसाला से लेकर नमक तक शामिल है।

इस अवसर  पर हाजी मोहम्मद मोहीउद्दीन, अब्बास अली सिद्दीकी, अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद हसन, मोहम्मद बेलाल, आमिर सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
नेक काम: रमजान के मौके पर किया गया गरीबों के बीच 'रमजान किट' का वितरण नेक काम: रमजान के मौके पर किया गया गरीबों के बीच 'रमजान किट' का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.