मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में बांस से लदे ट्रैक्टर की ठोकर के बाद ट्रैक्टर त्रिशुल चौक के डोमा चौक पर बने कल्भर्ट का रैलिंग तोड़ कर धंस गया ।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के डोमा चौक विनोद अग्रवाल के आगे बांस से लदा एक ट्रैक्टर वहाँ बने कल्भर्ट के रेलिंग को तोड कर गिरा दिया । जिसमे ट्रैक्टर का अगला चक्का भी धंस गया । हालांकि इस घटना में जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा । सीएचसी से निकली एंबुलेंस को भी महावीर चौक से घूम कर जाना पड़ा ।
वार्ड सदस्य पवन महतो, सुरेश मल्लिक, विनोद अग्रवाल, किशोर मल्लिक, शंभू मल्लिक आदि ने मिलकर ट्रैक्टर को निकालने में मदद की और आवागमन को चालू करवाया ।

जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के डोमा चौक विनोद अग्रवाल के आगे बांस से लदा एक ट्रैक्टर वहाँ बने कल्भर्ट के रेलिंग को तोड कर गिरा दिया । जिसमे ट्रैक्टर का अगला चक्का भी धंस गया । हालांकि इस घटना में जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा । सीएचसी से निकली एंबुलेंस को भी महावीर चौक से घूम कर जाना पड़ा ।
वार्ड सदस्य पवन महतो, सुरेश मल्लिक, विनोद अग्रवाल, किशोर मल्लिक, शंभू मल्लिक आदि ने मिलकर ट्रैक्टर को निकालने में मदद की और आवागमन को चालू करवाया ।

सड़क पर फँसा बाँस से लदा ट्रैक्टर, घंटों आवागमन अवरूद्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2019
Rating:

No comments: