भूमि विवाद में 10 लोग घायल, पंचायत में हुई मारपीट

मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के 7 लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. 


सभी घायलों को ग्रामीणों के द्वारा गम्हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया निवासी अम्बेश सिंह के द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया कि उनके जमीन में लगे पेड़ को दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा काटा जा रहा था, जिसे रोकने गया तो दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे, जिसमें मनोज सिंह 50 वर्षीय बुरी तरह घायल हो गया एवं बीच-बचाव करने गए अम्बेश सिंह 30 वर्षीय भी घायल हो गए. 

वहीं मनोज सिंह की पत्नी मुन्नी देवी 45 वर्षीय व शुभम सिंह 23 वर्षीय, बबलू मेहता 30 वर्षीय, बेंगो मेहता 55 वर्षीय, बौआ मेहता 35 वर्षीय बुरी तरह घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हैं, उमेश यादव, बसंत यादव एवं शंभू यादव. वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि भूमि विवाद पूर्व से चलता आ रहा है. कई बार मामला अंचल अधिकारी से लेकर न्यायालय तक गया है.
थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
भूमि विवाद में 10 लोग घायल, पंचायत में हुई मारपीट भूमि विवाद में 10 लोग घायल, पंचायत में हुई मारपीट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.