खतरनाक: बांस के खंभे से हो रही है बिजली आपूर्ति

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के बैलोखरी गांव, वार्ड नं 13 में आज भी बांस बल्ले के सहारे घरों तक बिजली आपूर्ति की जा रही है जब कि बिहार सरकार घर-घर में बिजली पहुंचाने का वादा और दावा हर रोज कर रही है. 


वहीं बैलोखरी में दीपनारायण यादव के घर से यदाव तक जाने वाली रोड में बांस के बल्ले में बिजली का तार खींचा हुआ है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जिससे अचानक बिजली का तार सड़क पर गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस सड़क से होकर दर्जनों गांवों के लोग आना-जाना करते हैं. बिजली का तार सड़क पर गिरने से बड़ी घटना घट सकती है. 

इस बावत बिजली विभाग का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन अब तक बांस के बल्ले की जगह बिजली का खंभा नहीं लगाया गया. इस बावत बैलोखरी के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उस बांस के बल्ले को बदलते हुए अविलंब बिजली का पोल लगाने की मांग की है.
खतरनाक: बांस के खंभे से हो रही है बिजली आपूर्ति खतरनाक: बांस के खंभे से हो रही है बिजली आपूर्ति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.