शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

मधेपुरा जिले के घैलाढ़  शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आहवान पर आदर्श डिग्री महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर के वित्त रहित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मूल्यांकन कार्य से वंचित तथा 2008 से मिल रहे अनुदान राशि को नैक ग्रेडिंग नाम पर रोकने को लेकर कॉलेज परिसर में सभी प्रोफेसरों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य कर विरोध किया.

इस दौरान शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शिक्षकों को अनुदान रोकने व अनुदान की राशि डीएसई के खाते में जमा करने के विरोध में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम कर विरोध किया।
मौके पर शिक्षकों ने सरकार के उक्त निर्णय की घोर निंदा की. सरकार ने खिलाफ आंदोलन करने की कवायद शुरू कर दी. वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसरों  ने कड़ी चुनौती में कहा कि सरकार अब हमलोगों को परेशान करने पर आमदा हो गई है. प्रदर्शनकारी शिक्षाकर्मियों ने विभाग के निर्णय से अवगत कराते हुए शिक्षकों ने कहा कि प्रथम चरण में हमलोगों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया है. अब 7 जनवरी 2019 को जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल सह कुलपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा.  सभी  अनुदान प्रस्वीकृति प्राप्त  कॉलेजों में ताला जड़कर सरकार के दमनात्मक नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने आगामी 22 जनवरी  2019 को  राजभवन मार्च कर राजभवन में धरना दिया जाएगा.

 आदर्श डिग्री महाविद्यालय कॉलेज बाजपुर के प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ऐसे शिक्षकों से अनुदान राशि से वंचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो सरासर अन्याय है. जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इन लोगों ने सरकार को कड़ी चुनौती में कहा कि आगामी चुनाव में सरकार को इस निर्णय से खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

बैठक में प्रोफेसर सत्येंद्र यादव,  प्रोफेसर ललन कुमार, प्रोफेसर अनंत कुमार,  प्रोफ़ेसर धीरेंद्र कुमार,  प्रोफेसर योगेंद्र यादव उर्फ तूफानी,  प्रोफेसर श्री प्रसाद यादव,  प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर अशोक कुमार,  प्रोफेसर दिनेश कुमार,  प्रोफ़ेसर जवाहर मंडल,  प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार,  प्रोफेसर अर्जुन यादव,  प्रोफेसर मनोज  आदि प्रमुख रूप से  सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।


शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.