बदल गए मधेपुरा में डीएम और एसपी: नवदीप शुक्ला होंगे नए डीएम, एसपी संजय कुमार

मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल का स्थानान्तरण हो गया है और साथ में पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी भी बदले गए हैं. यह सामान्य स्थानांतरण है.


नवदीप शुक्ला (सहरसा डीडीसी) बने मधेपुरा के नए डी एम बनाये गए हैं जबकि मधेपुरा के निवर्तमान जिलाधिकारी मो0 सोहैल मुजफ्फरपुर के डी एम बनाये गए हैं. इसी तरह संजय कुमार मधेपुरा के नए एसपी होंगे और निवर्तमान एसपी विकास कुमार कटिहार के एसपी के रूप में पदस्थापित किये गए हैं. उधर मधेपुरा सदर एसडीओ भी नए बनाये गए हैं और सदर एसडीपीओ का भी पदस्थापन किया गया है.

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्यां 5065 दिनांक 27 अप्रैल 2018 के द्वारा 2007 बीच के आइएएस अधिकारी और मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर बनाया गया है. जबकि 2013 बीच के आइएएस और सहरसा के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नवदीप शुक्ला मधेपुरा के नए समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी होंगे.

बिहार सरकार के गृह विभाग की अधिसूचना संख्यां 3610 दिनांक 27 अप्रैल 2018 के द्वारा 2008 बीच के आईपीएस संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना मधेपुरा के नए पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं. जबकि 2008 बीच के आईपीएस अधिकारी और मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कटिहार के पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं.

इसके अतिरिक्त बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्यां 5604 दिनांक 27 अप्रैल 2018 के द्वारा वृंदा लाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, पटना को अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा सदर और बिहार सरकार (गृह विभाग) आरक्षी शाखा की अधिसूचना संख्यां  3612 दिनांक 27 अप्रैल 2018 के द्वारा वसी अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा बनाया गया है.
बदल गए मधेपुरा में डीएम और एसपी: नवदीप शुक्ला होंगे नए डीएम, एसपी संजय कुमार बदल गए मधेपुरा में डीएम और एसपी: नवदीप शुक्ला होंगे नए डीएम, एसपी संजय कुमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 28, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.