भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा के पी
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए चार सदस्यीय प्राचार्यों की टीम गठित कर
अध्यक्ष पद के लिए चले आ रहे तीन दिनों की अटकलों पर विराम लगा दिया गया.
के पी महाविद्यालय
के प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा
महाविद्यालय से मतदान पेटी मंगवाकर फिर से मत करना करवाई गई । इस मतगणना के उपरांत
निर्दलीय उम्मीदवार संत कुमार को विजय घोषित किया गया. संत कुमार को 165 वैध मत
मिला जबकि रूही कुमारी को 155 मत प्राप्त हुआ.
छात्र राजद द्वारा
परिणाम घोषित होने के उपरांत कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की गई. अंततः तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष संत
कुमार निर्वाचित घोषित हुए. उपाध्यक्ष पद के लिए सोल्जर कुमार पहले ही निर्वाचित
घोषित हो चुके हैं. सचिव पद पर विकास कुमार निर्वाचित घोषित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर
साजन कुमार तथा संयुक्त सचिव पद पर अजीत कुमार निर्वाचित घोषित हुए. आज सभी निर्वाचित प्रत्याशियों ने
महाविद्यालय पहुंचकर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी और गुलाल लगाए.
मौके पर रेहान वशिष्ठ, मनीष अहलूवालिया, मनीष नैनो, दीपक
कुमार, अभिषेक कुमार, नदीम, पंकज कुमार, आयुष कुमार, ऋषभ कुमार, कमलेश कुमार,
परमानंद कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
अटकलों पर लगा विराम: संत कुमार बने के पी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2018
Rating: