बी एन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र जदयू के चुनाव प्रभारी रोहित यादव एवं
रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था
जिसमें टी पी कॉलेज के प्राचार्य पर घोर अनियमितता का आरोप लगाया था।
इसी सिलसिले में गठबंधन जदयू रालोसपा लोजपा के संयुक्त अध्यक्ष ने कुलपति प्रो
अवध किशोर राय से मिलकर विस्तार पूर्वक इसके बारे में अवगत कराया. छात्र जदयू के रोहित
यादव ने जानकारी दी कि कुलपति ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि टी पी कॉलेज के
प्राचार्य पर अवश्य कारवाई होगी और टी पी कॉलेज में आरोपित घोटाले की टीम गठित करके
जाँच कराई जायेगी.
टीपी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ आरोपों को लेकर छात्र जदयू और रालोसपा मिला कुलपति से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2018
Rating:
