बनी जानलेवा सड़क: आक्रोशित युवाओं ने किया एनएच 107 को जाम

मधेपुरा में महत्वपूर्ण दो जिलों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 107 जो मधेपुरा और पूर्णिया सहरसा को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है, उचित रखरखाव और पिछले कई वर्षों से मरम्मती नहीं होने के कारण यह अब बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है.


मुरलीगंज के सजग युवाओं द्वारा एनएच 107 को सिनेमा हॉल से आगे जाम कर दिया गया. सुबह 10:00 बजे से लेकर के शाम के 3:00 बजे तक जाम लगा रहा.
व्यावसायिक तथा अन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क के अस्तित्व में आने के बाद कई बार निर्माण कराया जा चुका है लेकिन गुणवत्ता के अभाव में यह सड़क एक वर्ष भी दुरुस्त नहीं रह पाती है। करीब एक वर्ष पूर्व इस सड़क पर पुन: निर्माण कराया गया.

एनएच 107 के बड़े-बड़े गड्ढों में आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है. दुर्घटना होने के उपरांत लोग अपनी व्यथा किसे कहेंगे. आक्रोशित युवाओं द्वारा आज सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन सरकार और पथ निर्माण विभाग के खिलाफ किया.

मौके पर बिट्टू सिंह, भास्कर यादव, गौरव, साहब, मोनू, फंटूश, प्रशांत, सौरभ, बंसू, निक्की, सरोज, सोनू, प्रवीण, दिल चांद, पिंटू, बजरंग, सुनील, राकेश अंशु यादव, करण, सोनू आदि मौजूद थे.
बनी जानलेवा सड़क: आक्रोशित युवाओं ने किया एनएच 107 को जाम बनी जानलेवा सड़क: आक्रोशित युवाओं ने किया एनएच 107 को जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 10, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.