मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आज दुर्गा स्थान चौक पर पिछले 4 तारीख को लोगों द्वारा हंगामे पर सिंगयान पंचायत और दिग्गी पंचायत के ग्रामीणों पर किये गए
मुक़दमे के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया गया.
इस बाबत नीरज सिंह निशान्त उर्फ़ बौआ,
प्रखंड अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी एवं प्रीतम सिंह चंद्रदीप सिंह, रंजीत रमन,
सोनू मंडल, दीपक यादव, संकट ठाकुर, अमित कुमार झा, सिंधु कुमार एवं पवन कुमार के
साथ आमरण अनशन पर बैठ गये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मांग है कि
जिला पदाधिकारी के स्थानांतरण के साथ एक्कतीस ग्रामीण जनता को दोष मुक्त कर अज्ञात
के साथ भयादोहन बंद हो और निर्दोषों को दोषमुक्त किया जाए.
उन्होंने बताया इस आमरण अनशन की सूचना जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन एवं सभी
जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है। यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सिगयान साइफन में मृत पशुओं के शव मिलने के बाद
ग्रामीणों को
एवं निर्दोषों पर किए गए मुक़दमे से सबको दोषमुक्त न कर दिया जाए।
मुक़दमे के खिलाफ मुरलीगंज में आमरण अनशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2017
Rating: