बी. एन. मंडल
विश्वविद्यालय,
मधेपुरा में शुक्रवार को आयोजित होने जा रहे अधिषद् चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर
जारी है। बुधवार को मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा
।
कुलसचिव सह निर्वाची
पदाधिकारी डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह ने चुनाव हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
मतदान हेतु विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये कलम/ स्केच का ही प्रयोग करना
है। अधिमान क्रम में अंग्रेजी एवं हिंदी अंकों का प्रयोग करना है। मतदान कार्य 22 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। मतदान हेतु निर्धारित समय के पूर्व कतार में
लग गये मतदाताओं को अपराह्न 4 बजे के बाद भी मतदान का मौका दिया जाएगा। मतदाता के पास
वैध्य पहचान-पत्र होना जरूरी है।
विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों की होगी।
मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक उम्मीदवार द्वारा नियुक्त
अभिकर्ता की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय द्वारा उपलब्ध सील से मतदान बक्सा में
ताला लगाकर उसे सील करेंगे।
आठ पदों के लिये 20 प्रत्याशी मैदान में: अधिषद् चुनाव में आठ सीटों के लिए
कुल 20
उम्मीदवार मैदान में हैं। शिक्षक ग्रुप बी (सामान्य कोटि) में पांच सीट के
लिए सर्वाधिक ग्यारह उम्मीदवार हैं। ये
हैं-अजय कुमार, अरबिन्द
कुमार सिंह, अरूण
कुमार खां, अशोक
कुमार,
कमलेश प्रसाद सिंह, कामेश्वर कुमार, किशोर नाथ झा, दिलीप कुमार यादव, विनोदानंद ठाकुर, बिपीन कुमार सिंह एवं वी. के. ओझा । शिक्षक ग्रुप बी (अन्य पिछड़ा वर्ग)
में दो सीट के लिए सात उम्मीदवारों के बीच
मुकाबला है। ये हैं-अरविंद कुमार, इन्द्रदेव सिंह यादव, देव नारायण साह, धनंजय कुमार यादव, मोख्तार आलम, शैलेश्वर प्रसाद एवं सुनील कुमार यादव । शिक्षकेत्तर
कर्मचारी ग्रुप में एक सीट के लिए प्रमोद
कुमार एवं रमेश प्रसाद सिंह के बीच सीधी टक्कर है।
BNMU: अधिषद् चुनाव का मतदान 22 कॊ, बीस प्रत्याशी मैदान में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:

