
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) फारुक अली (प्रति कुलपति,
भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा) ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन में महत्व रखता है.
अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों नियमित रूप से विद्यालय भेजे |
राज मैनेजमेंट का शिक्षा के क्षेत्र में स्पेलिंग के लिए
किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है, क्योकि
अगर बुनियाद मजबूत नहीं होगा तो बच्चों का
भविष्य बेहतर नहीं होगा, इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से स्पेलिंग भी पूछा और अपनी ओर से पुरस्कार
स्वरुप नगद राशि देकर सम्मानित किया | अति विशिष्ट अतिथि डी.एस.डब्लू डॉ अनिलकांत मिश्रा ने भी
बच्चों को कहा कि अभी से ही अपने लक्ष्य को चुन ले और लगातार प्रयास करते रहे |
डॉ भूपेंद्र मधेपुरी तथा पी.आर.ओ डॉ० सुधांशु शेखर ने भी
बच्चों को संबोधित किया |
राज मैनेजमेंट के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में
विभिन्न विद्यालयों के 120 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया,
जिसमे किडोज-1 कोटि में होली क्रॉस स्कूल के हर्ष राज को प्रथम,
लिट्ल बर्ड्स स्कूल की ख़ुशी गुप्ता को द्वितीय एवं सेंट
जॉन्स पब्लिक स्कूल की अंगिका को तृतीय, किडोज-2 कोटि में मधेपुरा पब्लिक स्कूल की तेजस्विनी को प्रथम,
के.एन.एम्. इंटरनेशनल स्कूल की मुस्कान कुमारी को द्वितीय
एवं डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल की अन्नुप्रिया को तृतीय,
सब-जूनियर कोटि में किरण पब्लिक स्कूल की सना यादव को प्रथम,
लिट्ल बर्ड्स स्कूल की अनिषा सिंह को द्वितीय,
डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धांत कार्तिक एवं एस.
वी. गुरुकुल के चैंपियन राज को संयुक्त तृतीय, जूनियर कोटि में केम्ब्रिज स्कूल की याचिका मिश्रा को प्रथम,
तुलसी पब्लिक स्कूल की आस्था प्रिया को द्वितीय एवं
ज्ञानदीप निकेतन के जीवितेश आनंद को तृतीय, सीनियर कोटि में होली क्रॉस स्कूल के जयंत राज को प्रथम,
अमृत राज को द्वितीय एवं ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के
सुजीत कुमार को तृतीय तथा सुपर- सीनियर कोटि में डी.एस.इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल,
पिपरा (सुपौल) के दीपक कुमार को प्रथम,
ब्राइट एंजेल्स स्कूल के रोहन गेजे को द्वितीय एवं होली
क्रॉस स्कूल की अंजलि कुमारी एवं डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल की प्रेरणा यादव को
तृतीय स्थान मिला, इसके अलावे 100 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया |
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
किरण पब्लिक स्कूल की सना यादव को दिया गया | कुल 120 छात्र- छात्राओं के अलावे प्रतिभागी 30 विद्यालयों के साथ सभी मीडिया को भी सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर संगीत की विभागाध्यक्षा
प्रो० रीता कुमारी, गिरजा कपिलदेव कॉलेज की निदेशिका संगीता यादव, जिला परिषद् के सहायक अभियंता बलवंत कुमार,
कन्हैया कुमार, निक्कू नीरज, अमृत आनंद, मिथिलेश वत्स, मनोज कुमार, आयोजन समिति की संयोजक सोनी राज,
विजय कुमार, अमित कुमार अंशु, रवि कुमार, शिल्पी, कोमल शिल्पा, रियाशी, दिलखुश आदि उपस्थित थे|
इंटर स्कूल स्पेलिंग-बी चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण समारोह: 120 छात्र-छात्राएँ पुरस्कृत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:
