दूकान लूटपाट एवं गोली चलाने पर प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में लूटपाट और गोली चलाने के एक मामले में मुरलीगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.


मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज थाना अंतर्गत पड़वा नवटोल निवासी अभिषेक कुमार उर्फ़ चेतन सिंह पिता श्यामल किशोर सिंह घर  पड़वा नवटोल  संत नगर वार्ड नंबर 7 ने बताया कि दिनांक 4/8/ 2017 शुक्रवार को शाम के 5:00 बजे मैं अपने पड़वा नवटोल चौक स्थित दुकान पर कुछ मजदूर और मकान मालिक फेखन यादव पिता दुआलाल यादव घर पड़वा नवटोल मुरलीगंज के साथ बैठा था. उसी समय अचानक जीवन सिंह पिता अनंत सिंह घर अमरपुरा थाना मुरलीगंज एवं संजय कुमार दास पिता उमेश दास और संजय मंडल पिता जामुन मंडल घर पड़वा नवटोल हथियार के साथ लैस होकर के मेरे दुकान पर आए और गाली गलौज देने लगे. उन्होंने कहा कि तुम अपनी दूकान यहां से हटाओ, हम यहां दुकान खोलेंगे. मकान मालिक द्वारा विरोध किए जाने पर जीवन सिंह ने मेरे ऊपर गोली चला दिया। मैं बाल-बाल बच गया मेरे मकान मालिक द्वारा जब उसे पकड़ना चाहा तो संजय दास ने उस पर भी गोली चला दी. इसी बीच संजय मंडल दुकान घुसकर दुकान के गल्ले में रखे ₹70000 निकाल लिया गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण दूकान की तरफ आए तब यह लोग अपनी अपनी मोटरसाइकिल से वहां से भाग खड़े हुए।

मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि मामले में सत्यता कहां तक है यह तो छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा अभी तत्काल मैंने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दूकान लूटपाट एवं गोली चलाने पर प्राथमिकी दर्ज दूकान लूटपाट एवं गोली चलाने पर प्राथमिकी दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.