मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने बुधवार को जिले के गम्हरिया थाना का निरीक्षण
किया. इस दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया तथा उसे अपडेट
रखने का आदेश दिया.
उन्होंने थाना के वार्षिक क्रिया-कलाप की समीक्षा की तथा लंबित मामलों को
शीघ्र निपटाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि लंबे समय से थाना क्षेत्र
में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की जा रही है. तत्पश्चात इसके रोक थाम के लिए
किए गए उपाय की भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधिक
घटनाओं में कमी आई है. इस दौरान एएसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार (संयोगवश दोनों
का नाम राजेश कुमार ही है) को कई दिशा निर्देश दिए व लंबित कांडों की त्वरित
निष्पादन करने को कहा.
मौके पर एएसआई राजेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, उपेंद्र सिंह, सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.
एएसपी ने किया गम्हरिया थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2017
Rating: