प्रतियोगिता परीक्षाओं के क्षेत्र
में मधेपुरा में बेहतर रिजल्ट देने वाली संस्था रिजल्ट मेकर में ITI परीक्षा
में सफल छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया.
रिजल्ट मेकर के सभी ITI परीक्षा
में सफल छात्र-छात्रा सोनी,
प्रीती,
काजल,
रूपम,
अजित, राम,
नन्दलाल,
बी के सहित सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर और पुरस्कार प्रदान
करके सम्मानित किया गया |
साथ ही सभी छात्रों को संस्थान के संचालक अरविन्द कुमार दास ने
शुभकामना देते हुए आगे और
बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही | उसके
बाद सभी छात्रो को ज्योतिष सर ने मोटिवेट करते हुए सभी को अपने लक्ष्य पे ध्यान
देने की बात कही | मौके
पर मौजूद भौतिकी के जाने माने प्रो० दिलीप सर और सौरभ यादव भी सभी छात्रो को शुभकामना
देते हुए कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं |
कार्यक्रम की अगली कड़ी में
हेमन्त सरकार और अभिषेक कुमार ने इंटरनेट और मोबाइल सिक्यूरिटी की जानकरी सभी
छात्रो को दिया | कार्यक्रम
में उपस्थित राकेश कुमार राज,
सौरभ,
भारती,
प्रवीण,
अंशु,
समीर, प्रीती,
मीरा,
सुनैना,
संजीव,
राजा,
धीरज,
समीर सहित बड़ी संख्यां में छात्रों ने भाग लिया |
(नि. सं.)
ITI परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को 'रिजल्ट मेकर' ने किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2017
Rating:
