


इंजन फैक्ट्री नवंबर 2018 तक बनकर होगी तैयार: समीक्षा के क्रम में निर्माण एजेंसी टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य समयबद्ध प्रगति पर है और हर हाल में नवंबर 2018 तक बनकर तैयार हो जाएगा।यहां निर्माण कार्य पूरे जोड़ पर है।अंदर सड़क बनाई जा रही है जबकि फैक्ट्री का वर्क शेड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने जहां विद्युत ग्रिड निर्माण के लिए स्थल और कार्य प्रगति की जानकारी ली। यहां शरद यादव ने स्थानीय मजदूरों को काम देने का भी सवाल उठाया तो अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय मजदूरों को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देकर उन्हें काम देने की कार्रवाई चल रही है। शरद यादव ने परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ एस पी विकास कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
मेडिकल कालेज भवन निर्माण में फंड का है टोटा: सबैला में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कालेज निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में निर्माण एजेंसी के

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जितने का बिल पेंडिंग है उसके 75 प्रतिशत राशि निकासी के लिए सरकार से आग्रह किया जा सकता है। उन्होंने हेलीपैड निर्माण की बावत जानकारी ली तो बताया गया कि अभी उक्त परियोजना हेतु स्वीकृति नहीं मिली है जबकि मुख्यमंत्री में स्वयं यह प्रस्ताव रखा था। ज्ञातव्य है कि प्रशासनिक भवन के ऊपरी छत्त पर ही हैलीपेड बनाने का प्रस्ताव था ताकि मरीज और ख्याति प्राप्त चिकित्सक पटना, दिल्ली आदि से आ जा सकें। शरद यादव के समक्ष इस परियोजना के बारे में पॉवर प्रेजेंटेशन भी किया गया। उन्होंने भी शीघ्र काम पूरा करने की हिदायत दी ताकि यहां लोगो को इसका लाभ मिल सके। बाद में उन्होंने घूम घूम कर भवनों को देखा।
मधेपुरा: सांसद शरद यादव ने दोनों महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 23, 2017
Rating:
