स्वास्थ्य विभागीय बैठक मॆं डीएम ने दिए अनेक निर्देश, पोलियो अभियान 2 जुलाई से

बुधवार को डी आर डी ए सभागार मॆं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के साथ ही पोलियो अभियान की सफलता को लेकर तैयारी बैठक मॆं जिलाधिकारी मु सोहैल ने अनेक निर्देश दिये ।

पोलियो की खुराक पिलाने के लिये दो जुलाई से पूरे जिले मॆं अभियान छेड़ी जायेगी । पाँच दिवसीय इस अभियान को ले जिलाधिकारी ने इसके लिये की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि यह फुल प्रूफ़ व्यवस्था चाहिये कि एक भी बच्चा नहीँ छूटे ।

ज्ञातव्य है पांच वर्ष तक के बच्चों की सर्वाधिक मौत निमोनिया और डायरिया से  होती है। निमोनिया निरोधक टीका टी सी वी अब सरकार द्वारा दिया जाना है। खुले बाजार मॆं इसकी कीमत अभी ₹ 3,000 (तीन हजार) तक है। लेकिन इसका तीन टीका स्वास्थ्य विभाग मुफ्त देगी। यह टीका बिहार सरकार द्वारा सत्रह जिलों मॆं प्राथमिक तौर पर दिया जायेगा जिसमे मधेपुरा जिले को भी शामिल किया गया है। बच्चों को यह टीका जन्म के डेढ़ माह पूरे होने पर, दूसरा टीका साढ़े तीन माह पूरे होने पर और तीसरा टीका नौ माह पूरा होने पर दिया जायेगा । यह टीकाकरण अभियान जुलाई माह मॆं ही शुरू होना है लेकिन अभी तिथि तय नहीँ हुई है । इस टीकाकरण अभियान को ले जिले मॆं स्वास्थ्य्कर्मियों के अतिरिक्त आशा और सेविकाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

बैठक मे जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान को गम्भीरता से पूरा करने का निर्देश दिया । बैठक मे सिविल सर्जन, डी आई ओ डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा, ए सी एम ओ, सभी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीडीपीओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे ।
स्वास्थ्य विभागीय बैठक मॆं डीएम ने दिए अनेक निर्देश, पोलियो अभियान 2 जुलाई से स्वास्थ्य विभागीय बैठक मॆं डीएम ने दिए अनेक निर्देश, पोलियो अभियान 2 जुलाई से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.