मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामभीर पंचायत के अड़ताहा गांव के वार्ड नं. 03 में बकरी चराने जैसी मामूली बात पर विवाद में हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
गंभीर रूप से घायल का इलाज़ सहरसा में चल रहा है. इस बाबत रबिया देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि हमारे पड़ोसी जोगिन्दर राम के खेत में बकरी के बच्चे भागकर चले गये। इसी पर जोगिन्दर तथा उनके साथ अन्य तीन व्यक्ति मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। मना किया तो लाठी डंडा से मार पीट करने लगे. पीड़िता रबिया देवी ने बताया कि जोगिन्दर राम ने मुझे और मेरे पति बैजू राम को सर पर लाठी डंडा से मारा जिससे हम बुरी तरह घायल हो गये.
आनन फानन में परिवार वाले ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी शंकरपुर लाया पर यहां से बैजू राम को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया लेकिन फिलहाल पीड़ित का इलाज सूर्या हॉस्पिटल सहरसा में चल रहा है ।
इस बावत थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने कहा कि रबिया देवी के आवेदन पर शंकरपुर थाना कांड संख्या 88\17 के रूप में मामला दर्ज़ कर लिया गया है।
पड़ोसी के खेत में बकरी के बच्चे घुसने पर मारपीट: एक गंभीर रूप से घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 28, 2017
Rating: