मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जनता दरबार में कुल पांच आवेदन में चार मामले का निपटारा किया गया। 
बताया गया कि एक आवेदन का निपटारा नही हो पाया । सीओ ज्ञानप्रकाश शेराफिम के द्धारा जनांदन गुप्ता बनाम राजेन्द्र राय रायभीर, आनंद यादव बनाम रामचंद्र यादव जीतपुर, अनंन्दी यादव बनाम श्याम सुन्दर यादव रायभीर, क्रिस्टो कुमार बनाम घनश्याम यादव मोरकाही आदि का निपटारा किया गया और जबकि एक आवेदन कोल्हुआ निवासी अंजू देवी का निपटारा नही है पाया।
इस दौरान सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम, अमीन प्रभात राम, एस आई रामविलाश रमण, और खबर लिखने तक करीब दो दर्जन आवेदनकर्ता उपस्थित थे। बताया गया कि स्थानीय जनता दरबार में ही छोटे-मोटे मामले का निष्पादन कर दिया जाता है.

थाना परिसर में लगाए जनता दरबार में कई मामलों का निष्पादन
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 24, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 24, 2017
 
        Rating: 
