मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना परिसर में शनिवार को ईद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल सभी पंचायत प्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवी मौजूद थे।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद को लेकर सभी चौक-चौराहों पर शांति बनाए रखने में आप सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता है। ईद में मस्जिद व ईदगाह के आस पास होमगार्ड के जवान को तैनात किया जाएगा और किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं हो इसके लिए पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्ती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना थाना को दें एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख सह जाप प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, पवन कुमार केडिया, प्रकाशचन्द्र यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत पंसस जवाहर मेहता, कमल किशोर यादव, अनिल यादव, मुकेश झा, सरपंच उमेश सहनी, अनिल मेहता, पप्पू मिस्त्री पोलेन्दर सिंह निषाद जैनुल आबदीन, पमपम चौधरी, निर्मल ठाकुर, राजेश रौशन, राधेश्याम दास,पंकज यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे ।
‘शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें’: ईद पर शांति समिति की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 24, 2017
Rating: