मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड परिसर के सभागार में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा के अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक वोटर लिस्ट में 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के लोगों का नाम जोड़ना है तथा सभी बीएलओ को निदेश दिया गया की सभी अपने अपने क्षेत्र में 1 जुलाई से नजर आने चाहिए और 8 जुलाई और 22 जुलाई को अपने अपने बूथ पर कैम्प लगाकर मतदाता का नाम जोड़ने का काम करेंगे. मुझे हर हाल में काम चाहिए बहाने नहीं । साथ ही बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बीएलओ को कहा गया कि जो भी बीएलओ पुराने और धुंधले वोटर आईडी कार्ड को उपडेट नहीं कराते है तो उसका पेमेंट बंद कर दिया जाएगा. इस मौके पर दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।

‘बूथ पर कैम्प लगाकर होगा मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम’: चौसा में बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2017
Rating:
