बलिया कृषि मेला का कृषि मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन

 पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में सन 1978 से लगातार बंसत पंचमी के मौके पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाली दो दिवसीय कृषि उपादान सह कृषि प्रदर्शनी मेला इस बार 24 और 25 जनवरी को प्रारंभ होने जा रहा है. दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला की तैयारी जोरों पर चल रही है.

गुरुवार को कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने मेला की तैयारी का जायजा लिया. वहीं तैयारी में जुटे स्थानीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी  कुमारी कविता ने बताया कि 24 जनवरी से शुरू होने वाले कृषि मेला में कृषि संयंत्र, उपादान, खाद-बीज, कीटनाशक दवाई, नर्सरी, ट्रैक्टर आदि की हाथों-हाथ बिक्री के लिये स्टॉल लगाया जाएगा. इसके अलावे यहां कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का स्टॉल भी लगाया जायेगा.जिसमें पुरैनी प्रखंड सहित आसपास के प्रखंडों के किसानों के उपजाए गए बेहतर व उन्नत किस्म के फल, फूल, सब्जी व फसलों को सूचीबद्ध कर बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

लाटरी द्वारा चयनित किसान को अनुदानित दर पर मिलेगा कृषि संयंत्र

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमारी कविता ने बताया की 125 किसानों की फसल को ड्रोन से स्प्रे किया जाएगा साथ ही लाटरी के माध्यम से चयनित किसान को कृषि यांत्रिक सामान अनुदानित दर पर मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक किसान के 15 एकड़ भूमि का ड्रोन से स्प्रे करना है और एक किसान को प्रति एकड़ 209 रूपया शुल्क जमा करना होगा और दवाई किसान को ही देना होगा. 

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे मेला का उद्घाटन

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजाराम मेहता, सचिव सह मुखिया कुंदन सिंह व उपाध्यक्ष सह उप प्रमुख अंशु कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव के द्वारा 24 जनवरी की दोपहर एक बजे मेला का उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव उपस्थित रहेंगे.

दो दिवसीय मेला में स्थानीय शारदा नाट्य कला परिषद् के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से 24 जनवरी की रात माही मनीषा का शो एवं 25 जनवरी की रात्रि में मैथिली गायिका नेहा सिंह यादव व बिंदास जागरण ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

बलिया कृषि मेला का कृषि मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन बलिया कृषि मेला का कृषि मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.