मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में आज शाम 8: बजे वार्ड नं. 1 निवासी मुनाय शर्मा पिता रामअवतार शर्मा की पत्नी सुनीता देवी को को पड़ोसी रामचंद्र यादव ने सूखे हुए बाँस से सर पर मार कर घायल कर दिया.
आनन फानन में उनके पड़ोसियों ने एवं पति मुन्ना शर्मा ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ए जावेद ने बताया कि सर पर चोट लगने की वजह से दो टांके लगाए गए हैं और यह खतरे से बाहर है.
अस्पताल में मौजूद सुनीता के पति मुन्नी शर्मा ने बताया कि रामचंद्र यादव पिछले दिनों शराब के केस मे जेल भेजा गया था और आज भी शराब नहीं पीने के क्रम में मेरी पत्नी द्वारा मना किए जाने पर उसने पास रखे बाँस से दे मारा, जिससे मेरी पत्नी का सर फट गया. हम प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए थाना जा रहे हैं।
महिला ने शराब पीने से मना किया तो पड़ोसी ने मारकर किया घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2017
Rating:
