नगर निकाय चुनाव की नई तिथियाँ घोषित: प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी

जिले के मधेपुरा नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत का चुनाव की तिथि घोषित होते ही संभावित प्रत्याशियों की धड़कन तेज़ हो गयी है। घर घर जाकर जनसमर्थन जुटाने की होड़ शुरू हो चुकी है।
इसके लिए अभी राज्य निर्वाचन आयोग नामांकन की तिथि से पूर्व प्रेस नोट जारी करेगी और उसी दिन से चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
    जारी सूचना के अनुसार प्रपत्र 11 में चुनाव हेतु सूचना का प्रकाशन 19 अप्रेल 2017 को होगा और उसी दिन से 27 अप्रेल तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके बाद 28 एवं 29 अप्रेल को निर्वाचन पदाधिकारी संवीक्षा कर योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करेंगे। अभ्यर्थी चाहे तो अपनी अभ्यर्थिता की वापसी 2 मई तक कर सकते हैं। अंत में 3 मई को सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। मतदान 21 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और  अंत में मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
            प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद् के कुल 26 वार्डों में कुल 42 हजार 830 मतदाता हैं जिसमे  23 हजार 131 पुरुष और 19 हजार  691 महिला मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त मात्र एक अन्य मतदाता भी है। मुरलीगंज नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों में 18 हजार 991
स्पष्ट पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें
मतदाता हैं जिसमे 10 हजार 81 पुरुष और 8 हजार 909 महिला मतदाता हैं। इस प्रकार जिले के दोनों नगर निकायों में कुल 61820 मतदाता है जिसमे 33212 पुरुष और 28607 महिला मतदाता तथा मात्र एक अन्य मतदाता भी है।
        मधेपुरा में यह चुनाव 46 बूथों पर और मुरलीगंज में 23 मतदान केन्द्रों पर संपन्न होगा। मधेपुरा का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में और मुरलीगंज का मनरेगा भवन, प्रखंड परिसर, मुरलीगंज में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया जायेगा।
     मतदान इस बार इ वी एम से करायी जाएगी। मतदान के बाद बज्र गृह मधेपुरा में बी एन मंडल स्टेडियम को और मुरलीगंज में बी एल स्कूल को बनाया गया है।
नगर निकाय चुनाव की नई तिथियाँ घोषित: प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी नगर निकाय चुनाव की नई तिथियाँ घोषित: प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.