सदर अस्पताल के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण, बुचरखाना और दुकानें हटीं

मधेपुरा के सदर अस्पताल के बाहर लम्बे समय से अवैध बुचर खाना और अतिक्रमण किए अन्य दुकान को पुलिस प्रशासन ने आज हटाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त करा दिया ।

          बता दें कि लम्बे समय से सदर अस्पताल के बाहर अतिक्रमण कर अवैध बूचड़खाने  के अलावे मोटर गैरेज तथा खाने-पीने की  दुकान लगा रखा था । खासकर  अवैध बूचड़खाने और इनमें कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए बकरे को हलाल करने से अस्पताल आने जाने वाले  रोगियो ओर उनके परिजन खासे परेशान थे.  लोगों ने इस अवैध  बूचड़खाने को हटाने की मांग नगर परिषद् के पदाधिकारी से की लेकिन नहीं हटाए जाने पर परेशान लोगों ने इस मामले मे डीएम को हस्तक्षेप करने की मांग की. संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल के  बाहर जमे अवैध  बूचड़खाने  सहित आसपास क्षेत्र सभी अतिक्रमण हटाने का आदेश सीओ को दिया ।
    आखिर आज अनि रामबली कुमार के नेतृत्व मे कमांडो  विपीन कुमार, उदय कुमार, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि कमांडो दस्ता जब सदर अस्पताल के बाहर अतिक्रमण को मुक्त कराने पहुंची तो हंड़कप सा मच गया. लगभग तीन घंटे  चली कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल बाहर से अतिक्रमण मुक्त हो गया
प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों और खासकर रोगियों ने राहत की सांस ली है ।
सदर अस्पताल के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण, बुचरखाना और दुकानें हटीं सदर अस्पताल के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण, बुचरखाना और दुकानें हटीं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 13, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.