मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कार्य का परीक्षकों ने बहिष्कार कर रखा है। जिले के दोनों मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य पूर्णतः बाधित है।
लेकिन अब जिलाधिकारी ने डी इ ओ को निदेशित किया है कि बहिष्कार करने वाले परीक्षकों को यह अल्टीमेटम दिया जाय कि वे 6 अप्रेल तक मूल्यांकन कार्य हेतु योगदान कर लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह निदेश मंगलवार को जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने यह निदेश भी दिया है कि छात्रवृति और साईकिल योजना की राशि हर हाल में 16 अप्रेल तक लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाय।
मधेपुरा: मैट्रिक मूल्यांकनकर्त्ताओं को मिला अल्टीमेटम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2017
Rating:
