मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी सकलदेव यादव की पुत्री शिव रानी कुमारी (उम्र दो साल) की आज डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची आज दिन के करीब 10:00 बजे खेलने के क्रम में बलुवा नदी के किनारे चली गई और किनारे पर पहुंच कर पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने बच्ची को नदी से खोज कर बाहर निकाला गया तथा इस आशय की सूचना मुरलीगंज थाना को आवेदन देकर दी गई.
मुरलीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना उपरांत बच्चे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है. इस अवसर पर अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि घटना की छानबीन के बाद हर संभव सहायता पीड़ित परिवार को दी जायेगी.

खेलते समय पैर फिसला, नदी में डूबने से बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2017
Rating:
