इंटरमीडिएट परीक्षा 2017: 32 केन्द्रों पर 37 हजार होंगे परीक्षार्थी

मधेपुरा जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई.

      मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली इस वर्ष परीक्षा में लगभग 37  हजार से परीक्षार्थी के भाग लेने की संभावना है और इसके लिए कुल 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं. जिसमें 25 केन्द्र मधेपुरा मुख्यालय में तथा 7 केन्द्र उदाकिशुनगंज में बनाया गया है. इंटर परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी पूरी कर ली है.
     जानकारी के अनुसार इस बार की इंटरमीडिएट परीक्षा में 36 हजार 696 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 22 हजार 516 छात्र तथा 14 हजार 441 छात्राओं के शामिल होने के अनुमान हैं. बताया गया कि इंटर परीक्षा में  लड़कों का केन्द्र मधेपुरा में होगा. जबकि पिछली बार की तरह उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लड़की के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में केन्द्र बनाया गया है. वहीं मधेपुरा अनुमंडल अंतर्गत लड़की के लिए परीक्षा केंद्र मधेपुरा मुख्यालय में ही बनाया गया है. इस बार परीक्षा में विज्ञान संकाय के 24 हजार 300, कला संकाय के 12 हजार 300 तथा वाणिज्य संकाय के 280 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मधेपुरा जिला प्रशासन पिछले वर्षों की तरह इसबार भी कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए संकल्पित है.
    जिलाधिकारी के द्वारा की गई बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी तथा स्कूल-कॉलेज से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल थे.
इंटरमीडिएट परीक्षा 2017: 32 केन्द्रों पर 37 हजार होंगे परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा 2017: 32 केन्द्रों पर 37 हजार होंगे परीक्षार्थी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.