मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड
अंतर्गत मध्य विद्यालय सखुआ में बिहार राज्य शिक्षा परियोजना पटना एवं जिला
कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र 2594 के आलोक में बिहार सब जूनियर
स्पोर्ट्स मीट 2017 "तरंग" कार्यक्रम मध्य विद्यालय सखुआ सतवा में संकुल
स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया.

गुरूवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में संकुल के सभी विद्यालय के वर्ग
5 से वर्ग 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इस खेल प्रतियोगिता में 100 की दौड़ 400 मीटर
की दौड़ 100 ×4 रिले दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग, क्विज, सुगम
संगीत, कविता लेखन, कंप्रीहेंशन आदि चीजों में
बच्चों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रधान ने बच्चों
को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में खेल से कई लाभ है. बच्चों के विकास
स्वस्थ तरीके से होने के लिए खेलना आवश्यक है. खेल से बच्चों में सर्वांगीण विकास
होता है. मस्तिष्क का विकास सामाजिक कौशल का विकास बच्चा टीमवर्क करना सीखता है. ये
अंग विन्यास विकास में सहायक होते हैं. हृदय एवं श्वसन संबंधी विकास भी बच्चों में
होता है.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राजकुमार
रजक द्वारा वर्ग 8 की छात्रा शोभा कुमारी को 11
फीट लंबी कूद पर प्रथम पुरस्कार दिया गया. वही विद्यालय प्रधान महेंद्र कुमार मंडल
द्वारा द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वर्ग 8 की छात्रा पूजा कुमारी को तथा वर्ग 7 की
छात्रा वर्षा कुमारी को वृंदावन उप मुख्य द्वारा पुरस्कार दिया गया.
बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 "तरंग" मुरलीगंज में आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2017
Rating:
