मधेपुरा शहर में बाइक की ठोकर से सायकिल सवार 10वीं कक्षा में पढ़ रहे पति-पत्नी घायल



मधेपुरा शहर में आज एक लापरवाह मोटरसायकिल चालक कोई वजह से सड़क दुर्घटना में सायकिल सवार पति और पत्नी दोनों घायल हो गए.
   मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला मुख्यालय के आजाद नगर के निवासी पति-पत्नी आज आरती कुमारी और उसके पति धर्मेंद्र कुमार यादव साइकिल से ट्यूशन पढने जा रहे थे कि जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक के समीप बाबाजी होटल के सामने सिंहेश्वर की तरफ से रहे तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल ने इनकी सायकिल में पीछे से धक्का मार दिया. ठोकर के बाद साइकिल सवाल आरती और धर्मेंद्र सड़क पर ही गिर गए.  हालाँकि मोटरसाइकिल चालक भी वहीँ संतुलन खोकर गिर गया. तीनों को काफी चोटें आई. मोटरसाइकिल सवार का घर मस्जिद चौक बताया गया.
     इनका इलाज सदर अस्पताल इलाज मधेपुरा में चल रहा है. बता दें कि आरती और धर्मेंद्र अपने घर आजाद टोला से रोज धर्मेंद्र अपनी पत्नी आरती को साइकिल के पीछे बिठाकर ट्यूशन पढ़ने जाते थे. धर्मेंद्र और आरती एक ही ट्यूशन सेंटर में पढ़ते थे और दोनों दशवीं कक्षा में पढ़ते हैं.
मधेपुरा शहर में बाइक की ठोकर से सायकिल सवार 10वीं कक्षा में पढ़ रहे पति-पत्नी घायल मधेपुरा शहर में बाइक की ठोकर से सायकिल सवार 10वीं कक्षा में पढ़ रहे पति-पत्नी घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.