21 जनवरी को बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक



मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय में रविवार के दोपहर मानव श्रृंखला को सफल बनाने लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला एवं अंचलाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में  बैठक की गई.

     प्रखंड के 9 पंचायतों  प्रतिनिधियों एवं शिक्षक के साथ कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान एसडीओ श्री निराला ने बताया कि 21 जनवरी 2017 को बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को सफल बनाने की इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों आदि को मद्य निषेध दिवस पर बनने वाले ऐतिहासिक मानव श्रृंखला शत-प्रतिशत सफल बनाने का एकजुटता दिखाने की बात कही गई. उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रतिनिधियों में मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, पैक्स अध्यक्ष पंचायत के सभी शिक्षकों आंगनबाड़ी सेविकाओं जीविका साक्षरता आशा आदि प्रखंड के सभी पदाधिकारीगण जो श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय घैलाढ़ से होकर मीठाही चौक एवं गम्हरिया चौक तक जायेंगे. वे  14 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
    इस दौरान एसडीओ संजय कुमार निराला के द्वारा बुलाई इस बैठक में प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयंत रजक, सहकारिता पदाधिकारी रितेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार, प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी कुमारी श्वेता, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश तिवारी आदि पदाधिकारियों इस बैठक में अनुपस्थित पाये। श्री निराला ने इस अनुपस्थिति को देखकर इन सभी पदाधिकारियों पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि इन सभी लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी और उन्होंने वेतन पर भी रोक लगाने की बात बताई.
    उधर जब बीडीओ आशा कुमारी से दूरभाष पर संपर्क होने के बाद बताया कि  अचानक मेरी तबीयत खराब हो जाने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सकी. वहीँ  सीडीपीओ कुमारी श्वेता ने भी दूरभाष पर बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित ट्रेनिंग मैं भाग ले रही हूं जिसके चलते बैठक में भाग नहीं ले पाई.
     मौके पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार, घैलाढ़ पंचायत समिति सदस्य तरुण देव राम, पैक्स अध्यक्ष दीपनारायण कामती, राजस्व कर्मचारी ब्रजेश कुमार आदि कई शिक्षक एवं प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
21 जनवरी को बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक 21 जनवरी को बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.