वक्त यदि बुरा चल रहा हो तो नेक काम के दौरान
भी किस्मत साथ नहीं देती. पंजाब जा रहे पिता के गर्म कपड़े घर में छूट गए तो बेटे ने
सोचा कि उन्हें पहुंचा दिया जाय.
पर युवक की मुलाक़ात अपने पिता से नहीं हो सकी और रास्ते
में ही युवक और उनका मित्र दुर्घटना का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई. घटना मधेपुरा
जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर चकला के पास की है.
जानकारी के अनुसार बेतौना निवासी मनी पासवान अपने मित्र के साथ पंजाब जा रहे अपने पिता के घर पर छूटे गर्म कपड़े पहुंचाने जा रहा था. चकला के पास तेज रफ्तार से आ रही जानकी ट्रेवल्स से टकराने से दोनों की मौत सर में चोट लगने से हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संजय कुमार निराला और सीओ ने मृतक के परिजनों से मिलकर आपदा की राशि चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
पिता को गर्म कपड़े पहुंचाने जा रहे युवक की बाइक बस से टकराई, दो की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2016
Rating:
