मधेपुरा जिले में मुरलीगंज मधेपुरा के बीच बुधमा स्टेशन के पास आज सुबह रेलवे ट्रैक घस जाने के कारण सहरसा की ओर से आने वाली एवं कटिहार से सहरसा की ओर जाने वाली क्रम संख्या 55563 और 55572 ट्रेनें विलंब से खुली.मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक धंसने की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए आननफानन में ट्रैक की मरम्मत के प्रयास किये. जब तक ट्रैक को ठीक नहीं किया गया गाड़ी का आवागमन तब तक चालू नहीं हुआ. दोनो ही ट्रेनें ट्रैक ठीक होने के बाद देर से खुली.
बता दें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां से सभी ट्रेनों को तत्काल कम गति से ही से गुजारा जाता है.
मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच रेलवे ट्रैक धंसा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2016
Rating:

No comments: