युवाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा विकास कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा जिले में मारवाड़ी युवा मंच शाखा मुरलीगंज के द्वारा युवा विकास कार्यक्रम अग्रसेन भवन मुरलीगंज में आयोजित की गई. जिस कार्यक्रम में मुरलीगंज के बी. आर. ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, श्री गरुकुल विद्यापीठ, वेलडन फ्यूचर पब्लिक स्कूल, वरदान पब्लिक स्कूल ने हिसा लिया. इसके के अंतर्गत बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता, चित्रकाला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया.
     मंच के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल व सचिव सुमित अग्रवाल ने बताया कि निबंध का विषय स्वच्छता व रक्तदान का महत्व एवं आवश्यकता रखा गया जबकि चित्रकाला का विषय दुर्गापूजा उत्सव था. कार्यक्रम संजोयक चिराग अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बताया कि इस कार्यक्रम से युवाओं में चिंतन एवं लेखन की कला को प्रोत्साहन मिलता है. वहीं प्रांतीय स्थायी सदस्य ने कहा कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे राष्ट्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जाता है. जिससे युवाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है. प्रतियोगिता के विजेता को शाखा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.



     इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक भी मौजूद थे. रक्त दान निबंध के प्रथम विजेता सुम्मी सोनी (श्री गुरुकुल विद्यापीठ), द्वितीय विजेता खुशबु सोनी (श्री गुरुकुल विद्यापीठ) तथा तृतीय विजेता तृषा कुमारी (बी. आर. ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल) रहे. स्वच्छता निबंध के विजेता स्वाति कुमारी (बी. आर. ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल), द्वितीय विजेता समृद्धि राज (श्री गुरुकुल विद्यापीठ), तृतीय विजेता रोशन राज (श्री वरदान विद्याश्रम), चित्रांकन के प्रथम विजेता ब्यूटी कुमारी (श्री वरदान विद्याश्रम), द्वितीय विजेता अंशु कुमारी (श्री गुरुकुल विद्यापीठ), तृतीय विजेता कोमल कुमारी (श्री गुरुकुल विद्यापीठ) रहे.

    मौके पर वेल्डन फ्यूचर के शैलेंद्र कुमार, श्री गुरुकुल विद्यापीठ के सुधांशु कुमार, श्री वरदान विद्यालय के राकेश कुमार तथा बी. आर. ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के मानव सिंह सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

    वहीँ कार्यक्रम में जज की भूमिका धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, विनोद बाफना, सूरज पंसारी, राकेश चौधरी ने निभाई. मौके पर उपस्थित मंच परिवार के कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल, सह-सचिव गिरीश त्रिवेदी, राष्ट्रीय सभा सदस्य अंकित अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, रोमित अग्रवाल, सूरज सोनी, बबलू शर्मा, श्याम शर्मा, सुनील अग्रवाल सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.
युवाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा विकास कार्यक्रम आयोजित युवाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा विकास कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.