रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज के तत्वावधान मे स्टेशन परिसर मे आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजन किया गया. रेल संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि यह तो यह चेतावनी है और रेल प्रशासन अगर हमारी वैध माँग नहीं मानती है तो यह समिति बड़े पैमाने पर आन्दोलन की रूप रेखा तैयार कर चुकी है.
वहीं संरक्षक दिनेश मिश्र ने आह्वान किया कि हम सभी पुराने समय से चल रहे जानकी के ठहराव की माँग कर रहे थे. रेलवे प्रशासन बिना वजह जानकी के ठहराव को बन्द कर दिया गया है जो रेलवे प्रशासन का एक तर्क विहीन कदम है.
वहीं हेल्प लाईन सचिव विकास आनंद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मुरलीगंज स्टेशन पैंतीस हजार की आबादी के आवागमन का एक मात्र स्टेशन है. यहाँ का प्लेटफार्म रेलवे के डिब्बे मे चढ़ने उतरने के अनुकूल है ही नहीं. सीनियर सिटिजन को यहाँ आये दिन चढ़ते उतरे पैर में मोच आना और गिरना आम बात है. प्लेटफॉर्म रेल डिब्बे काफी नीचे है जबकि इसे सामानान्तर होना चाहिए. यहाँ रेलवे के टिकट की बिक्री अच्छा खासा राजस्व रेलवे को देता है, फिर यह सौतेलापन क्यों? अगर रेलवे की नींद नहीं खुली तो हम लोग रेलवे की पटरी पर खाना बनाने, खाना खाने एवं वहीं झोपड़ी बना कर रहने को तैयार हैं. हम रेल संघर्ष सीमित का अगला कार्यक्रम वहीं होगा. रविन्द्र साह ने बताया कि इसी रेल संघर्ष समिति के चरणबद्द अन्दोलन का प्रयास है कि आज सहरसा से कटिहार के बीच रेल चल रही हैं.
मौके पर आर जे डी प्रखंड अध्यक्ष रूद्रनारायण यादव, मुन्ना चौधरी, श्याम आनन्द, शिव भगत, पंकज यादव, प्रखंड अघ्यक्ष जद (यु) राजीव कुमार यादव, विकास झा, मुखिया रघुनाथपुर चंदन मंडल, सुरेन्द्र यादव जद यु नेता, रोहन मिश्र, राहुल मिश्र, डिम्पल पासवान, राम जी साह, सिटु यादव, प्रभात रंजन छोटू राजीव जायसवाल, गौतम यादव दयानंद पासवान, कौशल कुमार, गुलाब चन्द पासवान आदि उपस्थित थे.
शाम चार बजे रेल संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा इस दिशा मे पहल करने के लिए मोबाइल पर समय की माँग रखी है. उनकी माँग पर रेल संघर्ष समिति तत्काल अपने रेल रोको कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
वहीं संरक्षक दिनेश मिश्र ने आह्वान किया कि हम सभी पुराने समय से चल रहे जानकी के ठहराव की माँग कर रहे थे. रेलवे प्रशासन बिना वजह जानकी के ठहराव को बन्द कर दिया गया है जो रेलवे प्रशासन का एक तर्क विहीन कदम है.
वहीं हेल्प लाईन सचिव विकास आनंद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मुरलीगंज स्टेशन पैंतीस हजार की आबादी के आवागमन का एक मात्र स्टेशन है. यहाँ का प्लेटफार्म रेलवे के डिब्बे मे चढ़ने उतरने के अनुकूल है ही नहीं. सीनियर सिटिजन को यहाँ आये दिन चढ़ते उतरे पैर में मोच आना और गिरना आम बात है. प्लेटफॉर्म रेल डिब्बे काफी नीचे है जबकि इसे सामानान्तर होना चाहिए. यहाँ रेलवे के टिकट की बिक्री अच्छा खासा राजस्व रेलवे को देता है, फिर यह सौतेलापन क्यों? अगर रेलवे की नींद नहीं खुली तो हम लोग रेलवे की पटरी पर खाना बनाने, खाना खाने एवं वहीं झोपड़ी बना कर रहने को तैयार हैं. हम रेल संघर्ष सीमित का अगला कार्यक्रम वहीं होगा. रविन्द्र साह ने बताया कि इसी रेल संघर्ष समिति के चरणबद्द अन्दोलन का प्रयास है कि आज सहरसा से कटिहार के बीच रेल चल रही हैं.
मौके पर आर जे डी प्रखंड अध्यक्ष रूद्रनारायण यादव, मुन्ना चौधरी, श्याम आनन्द, शिव भगत, पंकज यादव, प्रखंड अघ्यक्ष जद (यु) राजीव कुमार यादव, विकास झा, मुखिया रघुनाथपुर चंदन मंडल, सुरेन्द्र यादव जद यु नेता, रोहन मिश्र, राहुल मिश्र, डिम्पल पासवान, राम जी साह, सिटु यादव, प्रभात रंजन छोटू राजीव जायसवाल, गौतम यादव दयानंद पासवान, कौशल कुमार, गुलाब चन्द पासवान आदि उपस्थित थे.
शाम चार बजे रेल संघर्ष समिति के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा इस दिशा मे पहल करने के लिए मोबाइल पर समय की माँग रखी है. उनकी माँग पर रेल संघर्ष समिति तत्काल अपने रेल रोको कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
मुरलीगंज में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए स्टेशन पर धरना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2016
Rating:

No comments: