मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में पंचगछिया नाहर के पास एक बरात बस गड्ढे में पलट जाने से कई दर्जन लोग घायल हो गए. हालाँकि गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार बरात रजनी पंचायत वार्ड 14 के राजेन्द्र दस के घर से रामनगर लक्ष्मीपुर के लिए निकली थी. आज सुबह लगमग 10 बजे लौटने के क्रम में पचगछियां नहर के पास टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर बगल के में गिर गई. बस में लगभग 40 व्यक्ति सवार थे, पर आसपास के लोगों ने घायलों को फ़ौरन बस से निकाल लिया. घायलों को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है जहाँ सबों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.
(रिपोर्ट: चिराग साहा)
मिली जानकारी के अनुसार बरात रजनी पंचायत वार्ड 14 के राजेन्द्र दस के घर से रामनगर लक्ष्मीपुर के लिए निकली थी. आज सुबह लगमग 10 बजे लौटने के क्रम में पचगछियां नहर के पास टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर बगल के में गिर गई. बस में लगभग 40 व्यक्ति सवार थे, पर आसपास के लोगों ने घायलों को फ़ौरन बस से निकाल लिया. घायलों को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है जहाँ सबों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.
(रिपोर्ट: चिराग साहा)
टायर फटने से बरात की बस पलटी, दर्जनों घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2016
Rating:
No comments: