‘रे बाबा तुमसे मिलने को दिल करता है...’: कल निकलेंगे प्रमोद बाबा भू-समाधि से बाहर, आत्मा करेगी शरीर में प्रवेश, मीडिया को रखा जाएगा दूर

प्रमोद बाबा के लिए मेला की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. तरह तरह के झूले और ब्रेक

क्या बाबा और भक्तों को मीडिया से लगता है डर?: बहुचर्चित प्रमोद बाबा कल दिन के 2 बजे कर 30 मिनट पर समाधि से निकलेंगे. पर हम आपको उस एन वक्त की न कोई तस्वीर और न ही वीडियो फुटेज आप तक पहुंचा पायेंगे. क्योंकि मीडिया को बाबा की समाधि से दूर रखा जाएगा. जब बाबा मंचासीन होंगे तब ही मीडिया को बाबा के कवरेज की अनुमति मिलेगी. हम आपको ये बता दें कि बाबा के समाधि लेने के समय भी भक्तों ने मीडिया को तस्वीरें लेने नहीं दी. यहाँ तक कि तस्वीर लेने के प्रयास करने वाले एक मीडियाकर्मी का कैमरा भी छीनने का प्रयास किया गया.
कल बाबा के शरीर में आत्मा करेगी प्रवेश!: बाबा के परम भक्त श्यामल किशोर यादव ने बताया कि कल जब तीन जगह के पानी से बाबा की आँखों को धोया जाएगा तब बाबा में प्रवेश करेगी आत्मा. जिन तीन जगह के पानी से बाबा की आँखों को धोया जाएगा उनमे से एक जगह नाथ बाबा के मंदिर के अंदर का पानी है जबकि बाकी दो बाहर अवस्थित चापाकल का पानी.
‘रे बाबा तुमसे मिलने को दिल करता है’: बाबा और उनके भक्तों ने जो ‘कहानी का प्लाट’ रचा है वो काफी कमजोर दीखता है. समाधि से घुसने से पहले भी बाबा ने इशारे से मीडिया वालों को हटाने का आदेश पारित किया था. कई लोगों का मानना है कि ये पूरा मामला ही फर्जी है. अधिक चांस ये है कि बाबा उस समाधि-स्थल के

(ब्यूरो रिपोर्ट)
‘रे बाबा तुमसे मिलने को दिल करता है...’: कल निकलेंगे प्रमोद बाबा भू-समाधि से बाहर, आत्मा करेगी शरीर में प्रवेश, मीडिया को रखा जाएगा दूर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2016
Rating:

No comments: