मैत्री कप 2016 का दूसरा दिन: बैंकर्स एकादश ने प्राइवेट स्कूल को और पुलिस एकादश ने व्यापार संघ को हराया

टूर्नामेंट का नाम : मैत्री कप 2016
स्थान: बी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा का मैदान
दिन: दूसरा
मैच संख्या: तीसरा, बारह ऑवर का
बनाम: बैंकर्स एकादश बनाम प्राइवेट स्कूल एकादश
नतीजा: बैंकर्स एकादश ने 47 रन से जीत हासिल की
टॉस: बैंकर्स एकादश जीते और पहले बल्लेबाजी की
पहली पारी: टॉस जीतने के बाद बैंकर्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ऑवर में तीन  विकेट के नुकसान पर 136 रन का लक्ष्य प्राइवेट स्कूल एकादश के सामने रखा. बैंकर्स एकादश सूरज कुमार  ने 24 गेंद में 34 रन का योगदान दिया. घर्मेंद्र 22 गेंद में 40 रन बनाए. प्राइवेट स्कूल एकादश के  किशोर कुमार  ने दो और आशुतोष ने एक विकेट गिराए.
दूसरी पारी: प्राइवेट स्कूल एकादश के तरफ से कप्तान किशोर कुमार ने  ने 47 बॉल में 58 रन, और कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम 5 विकेट पर मात्र 92 रन ही बना सकी. बैंकर्स एकादश के तरफ से शानदार बोलिंग का प्रदर्शन हुआ. सूरज ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए.
मैन ऑफ़ द मैच: प्राइवेट स्कूल एकादश के किशोर कुमार  (47 बाल में 58 रन) चोट लगने के बाबजूद जबरदस्त बैटिंग करके दर्शको का दिल जीता.
अम्पायर: मोहन गुप्ता और प्रदीप श्रीवास्तव    
टीम: बैंकर्स एकादश : संतोष कुमार झा, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अखलेश कुमार, सूरज कुमार, सुमित
प्राइवेट स्कूल एकादश :  किशोर कुमार, सुशील झा, मानव सिंह, संजीव मिश्रा, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार, मधु जी, आशीष जी, आशुतोष आनन्द, गुन्जेश कुमार.

मैच संख्या: चौथा मैच , पन्द्रह  ऑवर का
बनाम: व्यापार संघ एकादश बनाम पुलिस  एकादश
नतीजा: पुलिस एकादश ने 77 रन से जीत हासिल की
टॉस: पुलिस एकादश जीता और पहले बैटिंग की
पहली पारी: पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश ने 15 ऑवर में 179 रन 6  विकेट के नुकसान का लक्ष्य दिए. व्यापार संघ एकादश के प्रमोद प्रभाकर ने  3 ऑवर में 35 रन दे करके 1 विकेट, गौरीशंकर ने 3 ऑवर  25 रन दे करके 1 विकेट  लिए.
35 बाल में 72 रन की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश के प्रशांत कुमार ने दर्शको का दिल जीत लिया.
दूसरी पारी: व्यापार संघ एकादश ने 15 ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन  बना पाए.
मैन ऑफ़ द मैच: पुलिस एकादश  के प्रशांत कुमार (35 बोल में 72 रन) रनों के बौछार पर दर्शक लगातार ताली बजाते रह गए.
अम्पायर: अमरनाथ कुमार, मोहन कुमार
स्कोरर: महेश कुमार छोटू
टीम: व्यापार संघ एकादश: राजेश रंजन, गौरी शंकर, राजीव शर्मा, प्रमोद प्रभाकर, संजीव कुमार, राजेश घोष,  राजू तिवारी, रोहित, पंकज भगत, प्रेम शंकर, विजय सिंह, प्रकाश जयसवाल
पुलिस एकादश: ACP राजेश कुमार कप्तान , मधेपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार, अमित कुमार, नमोनारायण, राजेश चौधरी, रजनीश, इन्द्रजीत, भानुप्रताप, संतोष कुमार पासवान, डब्लू कुमार, संजीव कुमार, कमांडो बिपिन, अमरेन्द्र कुमार, प्रसन्याय बबला.
        पुलिस मेंस के हेड नमो नारायण ने दक्ष कमेंट्री कर दर्शकों का दिल जीत लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जबर्दस्त कैच पकड़ा. ACP राजेश कुमार के मजे हुए गेंदबाजी से बल्लेबाज परेशान थे. मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक से सहयोग करने के लिए पारितोषिक देने की आग्रह की.  
        आज के मैचों के दौरान त्रिदिप गांगुली, प्रदीप श्रीवास्तव, पुलिस के कई पदाधिकारी, शिवशंकर, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी के सचिव अमित कुमार और प्रवक्ता संदीप शाण्डिल्य ने जानकारी दी कि कल का मैच सुबह आठ बजे से बैंकर्स एकादश बनाम मधेपुरा टेक्नो हैण्ड एकादश और दोपहर का मैच पूर्व क्रिकेटर एकादश और प्राइवेट स्कूल एकादश के बीच खेला जायेगा. 
मैत्री कप 2016 का दूसरा दिन: बैंकर्स एकादश ने प्राइवेट स्कूल को और पुलिस एकादश ने व्यापार संघ को हराया मैत्री कप 2016 का दूसरा दिन: बैंकर्स एकादश ने प्राइवेट स्कूल को और पुलिस एकादश ने व्यापार संघ को हराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 09, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.