कोसी के इलाके में आतंक का राज चलने वाले मंजेश यादव आखिरकार मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दर्जनों मामले में वांछित मंजेश की तलाश काफी दिन से पुलिस को थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के दारोगा हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त बौआ राय के सहयोगी के तौर पर काम करने वाले मंजेश को मधेपुरा पुलिस ने बीती रात घैलाढ के निकट धर दबोचा. बताया गया कि मंजेश की तलाश छ: जिलों की पुलिस को थी और इसपर विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के दारोगा हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त बौआ राय के सहयोगी के तौर पर काम करने वाले मंजेश को मधेपुरा पुलिस ने बीती रात घैलाढ के निकट धर दबोचा. बताया गया कि मंजेश की तलाश छ: जिलों की पुलिस को थी और इसपर विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
कुख्यात मंजेश यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2016
Rating:

No comments: