‘मधेपुरा में भी काफी सुविधा है और हर लड़की चाहे तो यहीं से ऑफिसर बन सकती है’: ऑफिसर बिटिया प्रिया सर्राफ (इंडियन इकॉनोमिक सर्विस में चयनित) से एक मुलाक़ात

वर्ष 1992 में जन्मी मधेपुरा की प्रिया सर्राफ भी ऐसी ही बेटी है. इंडियन इकॉनोमिक सर्विस में चयनित होकर अभी प्रिया सर्राफ इंस्टीच्यूट और इकॉनोमिक ग्रोथ, नई दिल्ली में जॉब की ट्रेनिंग ले रही है, जिसके अंतर्गत प्रिया को हाल में भारतीय संसद में भी ट्रेनिंग दी गई है जहाँ उसे मुरली मनोहर जोशी, जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस आदि से भी बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ.

बता दें कि प्रिया सर्राफ ने भले ही उच्च शिक्षा हरियाणा और दिल्ली में पाई हो पर कई विपरीत हालातों के बीच प्रिया ने मैट्रिक तक की पढ़ाई मधेपुरा से ही की है. एलकेजी से सातवीं तक की पढ़ाई जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मुहल्ला स्थित रोज बड पब्लिक स्कूल से और फिर स्थानीय केशव कन्या हाई स्कूल से वर्ष 2007 में

जाहिर है कोसी के इलाके की बेटियों के लिए प्रिया एक प्रेरणास्रोत का काम कर सकती है.
मधेपुरा टाइम्स पर अपनी प्रतिक्रिया देने से प्रिया चूकती नहीं है. कहती है मधेपुरा टाइम्स एक अनोखी सी सोच है और ये मधेपुरा के लिए बहुत बड़ा योगदान है जो मधेपुरा को भारत में एक पहचान दे रहा है. दिल्ली में बैठकर पढने में मुझे और मेरे दोस्तों को काफी आश्चर्य होता कि मधेपुरा का अपना ये इंटरनेट अखबार है जो
(वि.सं.)
प्रिया सर्राफ की सफलता के बाद प्रकाशित इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें: ऑफिसर बिटिया: मधेपुरा की बेटी प्रिया सर्राफ ने इंडियन इकॉनोमिक सर्विस परीक्षा में देश में 9वां स्थान लाकर लहराया सफलता का परचम
प्रिया सर्राफ की सफलता के बाद प्रकाशित इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें: ऑफिसर बिटिया: मधेपुरा की बेटी प्रिया सर्राफ ने इंडियन इकॉनोमिक सर्विस परीक्षा में देश में 9वां स्थान लाकर लहराया सफलता का परचम
‘मधेपुरा में भी काफी सुविधा है और हर लड़की चाहे तो यहीं से ऑफिसर बन सकती है’: ऑफिसर बिटिया प्रिया सर्राफ (इंडियन इकॉनोमिक सर्विस में चयनित) से एक मुलाक़ात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2016
Rating:
