"हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए...": एक शाम शहीदों के नाम


सुपौल-एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. मुख्यालय स्थित गंगा सिनेमा हॉल में बुधवार की रात जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उदघाटन जिला पदाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त हरिहर प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
        कार्यक्रम का शुभारंभ गायक अनवर हुसैन द्वारा मेरा जूता है जापानी.....गीत गाकर किया गया. आकाशवाणी के कलाकार सुनीता सिंहा द्वारा गाये गीत हर करम अपना करेंगे ऐ वतने तेरे लिए...पर सिंहा ने खूब तालियां बटोरी. वहीं राहुल राज की प्रस्तुति ‘है प्रीत जहां की रीत सदा...’ पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई किया. रात भर स्थानीय प्रशासन व शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. उदघोषक के रूप में सतीश कुमार पप्पू थे, जिन्होंने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.
(रिपोर्ट: अशोक यादव)
"हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए...": एक शाम शहीदों के नाम "हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए...": एक शाम शहीदों के नाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.