कोसी की बेटी ऋचा सिंह बन सकती है मिस बिहार 2015, यदि आप चाहें: टॉप 20 में मारी बाजी

मधेपुरा में अपने नाना-नानी के घर रहकर बचपन गुजार चुकी सहरसा की बेटी ऋचा सिंह मिस बिहार 2015 के लिए हो रहे कॉन्टेस्ट में टॉप 20 में अपनी जगह बना चुकी है. कल यानि 28 दिसंबर को मिस बिहार 2015 का फाइनल होगा. कल मिस बिहार 2015 का फोटो शूट राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड स्थित लक्ष्मी उत्सव हॉल में संपन्‍न हो गया. बता दें कि मिस बिहार 2015 का थीम बेटी बचाओ है.

जानें कौन है ऋचा सिंह?: एक जनवरी 1992 को जन्मी ऋचा सहरसा के अधिवक्ता राकेश सिंह और माता नूतन सिंह की पुत्री हैं. ऋचा का बचपन मधेपुरा में ही अपने नाना अधिवक्ता स्व० गजेन्द्र सिंह के घर बीता और पहली प्रारंभिक शिक्षा ऋचा ने मधेपुरा के हॉली एंजेल्स स्कूल और ज्ञानदीप निकेतन से प्राप्त की. मैट्रिक तक की पढाई मधेपुरा से पूरी करने के बाद ऋचा ने रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा से आई. एस-सी और उसके बाद अंग्रेजी में ग्रैजुएशन (आनर्स) की डिग्री वर्ष 2012 में हासिल की. ऋचा एनसीसी से भी शुरूआती दौर से ही जुडी है. बेटियों को समाज में प्यार और समुचित अधिकार दिलाने की सोच लिए ऋचा ने इस बार आयोजित मिस बिहार 2015 में कॉन्टेस्ट में टॉप 20 में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर सबको दिखा दिया कि कोसी की बेटी हर क्षेत्र में आगे हैं.

प्रतियोगिता एक नजर में: मिस बिहार 2015 कार्यक्रम के जनसंपर्क अधिकारी रंजन सिंन्‍हा ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि हम पूरे साल बेटी बचाओ अभियान के लिए काम करेंगे. जो लड़की मिस बिहार चुनी जाएगी उसके साथ पूरे साल बेटी बचाओ अभियान के लिए काम करने का कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा. हम लोग जगह जगह जाकर लोगों को बेटियों की रक्षा करने के लिए जागरूक करेंगे.
        श्री सिन्‍हा ने बताया कि मिस बिहार कॉम्पटीशन के लिए 1300 लड़कियों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था. हमने हाइट, फिगर और एज के मापदंड के अनुसार 1300 में से 300 लड़कियों का चुनाव किया था. श्री सिन्‍हा के अनुसार, इन लड़कियों का ऑडिशन लिया गया और सुंदरता, कम्यूनिकेशन, आई क्यू, पर्सनालिटी आदि मापदंड के आधार पर 20 लड़कियों को फाइनल के लिए सेलेक्ट किया है. 28 दिसंबर को मिस बिहार 2015 का फाइनल होगा. वहीं, मिस बिहार 2015 के आयोजक प्रवीण सिन्‍हा ने बताया कि मिस बिहार 2015 की विजेता को 1 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. इसमें फैशन संबंधी काम होंगे.

 यदि आप चाहते हैं कि कोसी की बेटी ऋचा के सर पर इस वर्ष के मिस बिहार का ताज सजे तो महज एक छोटा सा प्रयास ऋचा को जन्मदिन 01 जनवरी के के साथ-साथ हम कोसीवासियों को नए साल का एक बड़ा तोहफा दे सकता है. समय कम है बाकी मिहनत तो कोसी की यह बेटी कर ही रही है. आपको करना है बस एक छोटा सा काम. मिस बिहार ऋचा के फेसबुक पेज को बस कर दें लाइक और दें ऋचा को अपना अमूल्य वोट ताकि बनी रहे बिहार के साथ कोसी की भी शान. फेसबुक पेज का लिंक यहाँ है, बस आप इसे खोलें और लॉगिन होते हुए इस पेज को कल यानि 28 दिसंबर के दिन के दो बजे से पहले लाइक कर दें.:
https://www.facebook.com/MissBihar/photos/a.409005692498409.96452.236597753072538/975000339232272/?type=3&theater
(ब्यूरो रिपोर्ट)
कोसी की बेटी ऋचा सिंह बन सकती है मिस बिहार 2015, यदि आप चाहें: टॉप 20 में मारी बाजी कोसी की बेटी ऋचा सिंह बन सकती है मिस बिहार 2015, यदि आप चाहें: टॉप 20 में मारी बाजी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 27, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.