'लालू प्रसाद 15 वर्ष और नीतीश कुमार 10 वर्ष से बिहार की जनता को ठगने का काम किया': पूर्व मंत्री अख़लाक़ अहमद और भगवान सिंह कुशवाहा की सभा जाप प्रत्याशी के समर्थन में

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज के बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिहारीगंज विधान सभा के जाप प्रत्यासही श्वेत कमल बौआ के समर्थन मे पूर्व मुंत्री मो.अखलाक अहमद और भगवान सिंह कुसवाहा ने जन सभा को संबोधित किया. बड़ी जन सभा को संबोधित कर अखलाक अहमद ने कहा कि ऐसा पीएम देश को पहली बार मिला जो वायदे कर भूल जाते हैं. ऐसे झूठे आदमी पर विश्वास करना बिहार के हक मे नही है. उन्होने कहा कि लालू प्रसाद 15 वर्ष और नीतीश कुमार 10 वर्ष से बिहार के जनता को ठगने का काम किया. जो व्यक्ति 5 वर्ष पहले बिहार को जंगल राज कहकर अपमानित करने का काम किया, वही आदमी एक होकर छोटे और बड़े भाई का फॉर्मूला तैयार कर लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. एक तरफ ऐसे प्रत्याशी हैं जो राजद मे पंद्रह साल मंत्री रहे, लेकिन क्षेत्र का विकास नही किया. हमारे प्रधानमंत्री अब विदेश मंत्री हो चुके है, जो देश में कम और विदेश अधिक जाते हैं.   
    पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि पंद्रह साल का जो मौका मिला था, उसमे क्या कबड्डी खेल रहे थे? बिहार के 65 प्रतिषत नौजवान भूमिहीन है, जो दिन भर मजदूरी कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं.  दस लाख नौजवान अपने बीबी बच्चे को छोड़कर दूसरे राज्य मजदूरी करने जाते हैं. अगर बिहार मे फैक्ट्री और उद्योग लगाया जाता तो बिहार के युवाओं को बूढे मां-बाप और बीबी-बच्चे को छोड कर दूसरे राज्य जाना नही पड़ता. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि गठबंधन की सरकार बनी तो, बेरोगार युवाओ को दो वर्ष तक एक हजार रूपया दिया जाऐगा. नरेन्द्र मोदी का कहना है कि बिहार मे एनडीए की सरकार बनी तो सभी को टीवी और लैपटॉप देंगे. उन्होने कहा कि अगर तीसरे मोर्चे की सरकार बनी तो सभी बीपील परिवारो को देशी गाय और बूढे माता-पिता को आदर्ष माता पिता घोषित करेंगे.
    उन्होने कहा कि श्वेत कमल को अपना बहुमूल्य वोट देकर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथो को मजबूत बनानें का काम करे. आपका बेटा व भाई है पप्पू यादव जो हर दुख दर्द मे आपके साथ खड़े उतरेंगे. बिहारीगंज विधान सभा के प्रत्याशी  श्वेत कमल ने भी सभा को संबोधित कर उमड़े जन सैलाब से आशीर्वाद मांगा. उन्होने कहा कि हम वोट नही मजदूरी मांगने आऐ हैं. मुरलीगंज मे बीएल हाई स्कूल और सिघियान पंचायत सरकार भवन परिसर मे जन अधिकार पार्टी की दो सभाऐ हुई, नगर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धी, नगरध्यक्ष कालेन्द्र यादव, जन अधिकार पार्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, प्रखंड युवाध्यक्ष डिम्पल पासवान, नगर पार्षद अरूण कुमार जयसवाल, बबलू रजक, मो.नजीर, किशोर कुमार, मुन्ना चौधरी, संजय सुमन, उदय चौधरी, राजेश शर्मा, विकास यादव, घुटन रजक, राज कुमार यादव, मुकेश कुमार, अरूण यादव, इन्दु कुमार, रतन यादव, चन्दन यादव, रामकुमार रमण, बाबू साहेब आदि भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह)
'लालू प्रसाद 15 वर्ष और नीतीश कुमार 10 वर्ष से बिहार की जनता को ठगने का काम किया': पूर्व मंत्री अख़लाक़ अहमद और भगवान सिंह कुशवाहा की सभा जाप प्रत्याशी के समर्थन में 'लालू प्रसाद 15 वर्ष और नीतीश कुमार 10 वर्ष से बिहार की जनता को ठगने का काम किया': पूर्व मंत्री अख़लाक़ अहमद और भगवान सिंह कुशवाहा की सभा जाप प्रत्याशी के समर्थन में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.