


प्रशासन के लाख दावे के बाबजूद आज भी सिंहेश्वर बाजार मे बार-बार जाम लगता रहा. सिंहेश्वर बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए सात जगहों पर बैरियर लगाया गया ताकि छोटी गाडिय़ों को बाजार में आने से रोका जा सके. फिर भी बाजार में ऑटो के परिचालन को देखकर लगा ही नहीं कि प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर है. इस बावत बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि कल हमलोगों ने 10 ऑटो पकड़ा है, कल और भी ऑटो को पकडेगे. हालांकि मंदिर परिसर की अनियंत्रित भीड़ को संभालने में प्रशासन के लोग सफल रहे. दूसरी तरफ डयूटी पर कई प्रशासनिक अधिकारी की गैर मौजूदगी खटकी. मंदिर के प्रवेश द्वार पर एईओ मीना कुमारी, पीआरओ सतीश कुमार, निगरानी में पशु चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ही मौजूद थे.
बिहारी बाबा के दर्शन के लिए कमिशनरी भर के कई आलाअधिकारी पहुंचे और बाबा आशुतोष का जलाभिषेक किया. सुबह कमिश्नर टी. एन. बिंदेशवरी ने बाबा भोले शंकर की पूजा अर्चना की. उसके बाद जिला छोडने से पहले निवर्तमान एसपी आशीष भारती ने भी बाबा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद एसडीओ संजय कुमार निराला, डीएसपी कैलाश प्रसाद, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ जय जय राम यादव, सार्जेंट मेजर सर्वेश्वर सिंह, इंस्पेक्टर ललितेशवर पाण्डेय, थानाअध्यक्ष राजेश कुमार, न्यास प्रबंधक महेश्वर सिंह ने भी बाबा की पूजा अर्चना की उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया.
'हर-हर महादेव': सावन की पहली सोमवारी को बाबामय हुआ सिंहेश्वर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2015
Rating:

No comments: