'हर-हर महादेव': सावन की पहली सोमवारी को बाबामय हुआ सिंहेश्वर

सावन की  पहली  सोमवारी  को बड़ी भीड का अंदाजा देखते हुए मधेपुरा जिले में अवस्थित बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वरधाम में बिहारी बाबा के गर्भगृह  का दरवाजा अहले सुबह 4 बजे ही खोल दिया गया. सुबह में  सिंहेश्वर की  छटा देखते ही बनती थी. सावन की पहली सोमवारी  और रूक -रूक कर  हो बारिश की फुहार के साथ बोल बम के जयघोष ने समूचे वातावरण को भक्तिमय कर दिया. क्या महिला, क्या बच्चे सभी बाबा को जल चढाने को आतुर हो अपनी-अपनी बारी के  इंतजार में घंटो लाईन में  लगे  रहे. दण्डप्रणामी देने वालों की  सेवा में  युवक संघ  के सदस्य लगे  हुए थे. कोई  पानी  का फव्वारे डाल  रहा था  तो  कोई  इन्हें ग्लुकोज पानी  पिला  रहा था. पूरा मंदिर परिसर बोलबम और हर-हर महादेव के  नारे से सराबोर हो  रहा था.
         प्रशासन के  लाख  दावे के  बाबजूद   आज भी सिंहेश्वर बाजार मे बार-बार जाम  लगता  रहा.  सिंहेश्वर बाजार  को जाम से निजात दिलाने के लिए सात जगहों पर बैरियर लगाया  गया ताकि छोटी गाडिय़ों को बाजार में  आने  से  रोका जा सके. फिर भी  बाजार  में ऑटो के परिचालन  को  देखकर लगा  ही नहीं  कि प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर  है. इस बावत  बीडीओ अजीत कुमार  ने बताया कि कल हमलोगों ने 10 ऑटो पकड़ा है, कल और भी ऑटो को  पकडेगे. हालांकि मंदिर परिसर की अनियंत्रित भीड़ को संभालने में प्रशासन के लोग सफल रहे. दूसरी तरफ डयूटी पर  कई  प्रशासनिक अधिकारी  की गैर मौजूदगी  खटकी. मंदिर के प्रवेश द्वार पर एईओ  मीना कुमारी, पीआरओ सतीश कुमार, निगरानी में पशु चिकित्सक सुरेंद्र कुमार  ही  मौजूद थे.
      बिहारी बाबा के दर्शन के लिए कमिशनरी भर के कई आलाअधिकारी पहुंचे और बाबा आशुतोष का जलाभिषेक किया. सुबह  कमिश्नर टी. एन. बिंदेशवरी ने बाबा  भोले शंकर की  पूजा अर्चना की. उसके बाद  जिला छोडने से पहले निवर्तमान एसपी आशीष भारती ने भी बाबा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. उसके बाद  एसडीओ संजय कुमार निराला, डीएसपी कैलाश प्रसाद, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ जय जय राम यादव, सार्जेंट मेजर सर्वेश्वर  सिंह, इंस्पेक्टर ललितेशवर पाण्डेय,  थानाअध्यक्ष राजेश कुमार,  न्यास प्रबंधक  महेश्वर सिंह ने भी बाबा की पूजा अर्चना की उसके बाद प्रसाद  ग्रहण किया.
'हर-हर महादेव': सावन की पहली सोमवारी को बाबामय हुआ सिंहेश्वर 'हर-हर महादेव': सावन की पहली सोमवारी को बाबामय हुआ सिंहेश्वर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.