मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुंरसंडी पंचायत
के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालाटोल में आज दो छात्रों की लड़ाई में अभिभावक के कूद
जाने पर बात बढ़ गई और बाद में स्कूल में स्थिति को नियंत्रण में करने को पुरैनी
पुलिस तक को आना पड़ा.
बताया
गया कि आज स्कूल चलने के दौरान कक्षा आठ के दो छात्र रूपक कुमार और ललितेश कुमार
कुमार के बीच मारपीट हो गई जिसके बाद एक छात्र रूपक के अभिभावक मिथलेश कुमार विद्यालय
आकर कक्षा में घुसकर छात्र ललितेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का विरोध करने
पर एक शिक्षिका नीलम कुमारी और रसोईया उर्मिला देवी के साथ भी मिथिलेश यादव द्वारा
धक्का-मुक्की कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुँची पुरैनी पुलिस भी स्कूल पहुंची. इस
शर्मनाक घटना के बावत स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकिशोर पासवान द्वारा पुरैनी पुलिस
को एक आवेदन दे दिया गया है.
बच्चों के झगड़े में दबंग अभिभावक ने कक्षा में घुसकर छात्र को पीटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2015
Rating:

No comments: